रसोई भी मेरी, मेहनत भी मेरी,
समय भी मेरा, जले हाथ भी मेरे,
पर खाने की पसंद किसी और की |
गीत भी मेरा, आवाज भी मेरी,
बचपन भी मेरा, जवानी भी मेरी,
पर इन गीतों में बात किसी और की |
खून भी मेरा, ताकत भी मेरी,
कोख भी मेरी, दर्द भी मेरा,
पर जन्मे बच्चे का नाम किसी और का |
भूख भी मेरी , प्यास भी मेरी ,
व्रत भी मेरा, रिवाज भी मेरा ,
पर सभी व्रतों – रिवाजों में नाम किसी और का |
दिल भी मेरा, चाहत भी मेरी ,
पर मैं बनी पहचान किसी और की |
शरीर भी मेरा जुबान भी मेरी ,
पर मैं बनी इज्जत किसी और की |
घर के हर ईंट – पत्थरों में,
खून – कमाई भी मेरी,
सपने भी मेरे, साथ भी मेरा,
पर मकान पर नाम किसी और का |
माँ – बाप के सुख – दुःख मेरे,
प्यार भी मेरा, लड़ाई भी मेरी,
पर उनकी अंतिम यात्रा पर,
कन्धा किसी और का |
प्रार्थना
