हम अंदाज़ा लगा ही सकते हैं कि जब दलितों का आज भी इतना शोषण होता है तो आज से 150 साल पहले क्या हाल रहा होगा। ऐसे में ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले ने इनके हकों की बात उठाई। पति-पत्नी की इस जोड़ी ने मांगा और महार जातियों के बीच काम किया। महाराष्ट्र में ये जातियां सबसे निचली मानी जाती थीं। उन्होंनें इन जातियों में भी सबसे दबे हुए वर्ग की लड़कियों और औरतों के साथ काम किया।
Right to Education

सीखेंगे और सिखाएंगे: साक्षरता केंद्र की टीचर्स की ज़िन्दगी
हमारी संस्था प्रौढ़ महिलाओं के साथ शिक्षा और साक्षरता का काम कई सालों से करती आ रही है, इस कार्यक्रम के तहत महिलाएँ अपने ही गाँव में खुले हुए साक्षरता केंद्र में रोज़ाना आकर अक्षर, मात्रा, गणित की क्षमताओं को सीखने के साथ साथ बहुत से मुद्दों पर समझ बनाने का काम करती हैं। इन महिलाओं को सिखाने का काम सेंटर की टीचरों का होता है, जो उसी गाँव से या पास के गाँव से आती हैं और हर रोज़ दो से तीन घंटे महिलाओं के साथ बिताती हैं।

Role of Adult Literacy in Accessing Citizenship as a Right
The role of literacy in the journey of a ‘citizen’ as simply someone born into the marked geography of the state, to becoming an active and participatory one is unarguably critical.
In a world where the written word is pivotal to its functioning, literacy is a starting step in gaining knowledge so as to participate meaningfully in governance systems, access entitlements, fracture discriminatory power structures as much as for entertainment or choosing careers.
In this sense, literacy and education are inalienable rights to fully engage with the plethora of spaces that the outside world consists of. Moreover, its articulation as a right remains deficient if it is age and gender specific. With this perspective towards the linkages of literacy and citizenship, Nirantar recently organised the National Thematic Consultation on Adult Literacy in the Contemporary context of Skill Building and Digitisation.
Where is ‘Adult Education’ in the National Policy for Women Draft?
Literacy is essential to women’s lives; as a right and a skill. Literacy also constitutes an indivisible element of empowerment, especially for women from Dalits, Adivasis, Muslims and other marginalised communities.
पढ़ना-लिखना सीखो: सफदर हाशमी
सफदर हाशमी का जन्म साल 1954 में आज ही के दिन हुआ था। वे एक कम्युनिस्ट नाटककार, कलाकार, निर्देशक, गीतकार और कलाविद थे। उन्हे नुक्कड़ नाटक के साथ उनके जुड़ाव के लिए जाना जाता है। सफदर जन नाट्य मंच और दिल्ली में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के स्थापक-सदस्य थे। उनकी 2 जनवरी 1989 को साहिबाबाद में एक नुक्कड़ नाटक ‘हल्ला बोल’ खेलते हुए हत्या कर दी गई थी। उनका ये गीत अत्यंत लोकप्रिय हुआ।